शुक्रवार, 10 जून 2016

रिमोट हाथ में हो तो कौन उठकर चैनल बदलता है यार ?

जिस दिन से लोगों ने साल, महीना और दिन में छोड़कर अपनी जिंदगी घंटे, मिनट और सेकेंड में जीना शुरु कर दिया उस दिन से सारे खुद ब खुद सुखी हो जायेंगे।

क्योंकि इंसान की सभी मुश्किलों का जड़ डर है और यह डर ही इंसान को आज और अभी में नहीं, बल्कि अगले साल, अगले महीने और अगले दिन में ढ़केलता रहता है और अफसोस है कि वह अगला साल, महीना और दिन उसकी जिंदगी में कभी नहीं आता है।

तो यारों छोड़ों अगले साल, अगले महीने और अगले दिनों का चक्कर और घंटे, मिनट और सेकेंड में हासिल हो रहीं खुशियों में जिंदगी का आनंद लीजिए, क्योंकि कल कभी नहीं आता है?

और जो लोग कल लाने का दंभ भरते है वे खुशियां इकट्ठा करने के लिए भ्रष्टाचार जैसे अनगिनत बीमारियों का शिकार होकर अपनी ही नहीं, बल्कि अपनी 7 पुश्तों का साल, महीना और दिन खराब कर जाते हैं, क्योंकि रिमोट हाथ में होने पर कोई चैनल उठकर नहीं बदलता है बे?
#Zindagi #Livelihood #Lifestyle #Life #Happiness

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें